फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में चोरी की चार बाइक के साथ तीन किशोरों को पकड़ा गया. शनिवार को इन किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा गया. डीएसपी मुख्यालय 1 भोला प्रसाद ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले दो महीनों से सीतारामडेरा और आसपास के इलाकों में बाइक और स्कूटी चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही थी.

इसे रोकने के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार सीतारामडेरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.

इस टीम ने लगातार छापेमारी करते हुए 17 जनवरी को पुराने सीतारामडेरा के शिव मंदिर के पास से तीन किशोरों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में किशोरों ने 15 बाइक और स्कूटी चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। हालांकि, फिलहाल केवल चार बाइक बरामद की जा सकी हैं, और बाकी की तलाश जारी है. डीएसपी ने बताया कि ये किशोर नशे की लत के चलते बाइक चोरी करते थे। पुलिस ने दिसंबर महीने में भी सात अन्य मामलों में सफलता हासिल की है. फिलहाल तीनों किशोरों को न्यायिक हिरासत में बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version