फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































पूर्वी सिंहभूम एनएसयूआई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह के नेतृत्व में 15 से भी अधिक छात्रों को एनएसयुआई में सदस्यता देकर पार्टी में शामिल किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री आनंद बिहारी दुबे ने सभी छात्रों को माला पहनकर स्वागत किया तथा सदस्यता ग्रहण कराया. सदस्यता ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि अब छात्रों को अपने हक के लड़ाई के लिए आगे आने का समय आ गया है. हर गार्जियन का कर्तव्य होता है कि अपने घर के बच्चों को शिक्षा प्रदान कराये और जब छात्र शिक्षा ग्रहण कर लेते हैं तो उनको देश सेवा के साथ-साथ रोजगार-नौकरी भी समय पर मिले. अगर समय पर पढ़े-लिखे छात्रों को रोजगार या नौकरी नहीं मिलता है तो उस स्थिति में छात्रों का भविष्य अंधकार में हो जाता है. इसके लिए केंद्र सरकार छात्र हित में और नौजवानों के हित में योजनाओं को संचालित करें लेकिन आप छात्र पढ़ाई कर रहे हैं और उनका भविष्य अंधकारमय होता चला जा रहा है.
जैसे कि हम सबों को पता है कि रेलवे को निजीकरण किया जा रहा है. बैंकों को एक दूसरे में मर्ज करके उनकी क्षमता घटाई जा रही है. बहुत सारे सरकारी उपक्रमों को लगातार वर्तमान सरकार बेच रही है. सेना से नौकरी का स्वरूप बदल दिया गया है. वैसे अभिभावक जो दिन रात मेहनत करके अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं. पैसा गिरवी रखकर या कहीं से जुगाड़ करके लगा रहे हैं. नौकरी दिलाने में यदि असफल हो जाते हैं, तो उनका और बच्चों का भविष्य अंधकार मय होना संभव हो गया है. अब छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अपने भविष्य के प्रति सचेत रहना है. आने वाले समय में आम चुनाव होने जा रहा है, इसमें हमारा भविष्य होगा.
देश को चलाने वाले प्रधानमंत्री काबिज होंगे, छात्रों का कर्तव्य है कि जो उनके भविष्य में सबों को समान रूप से इज्जत प्रतिष्ठा प्रदान करें. वैसे विचारधारा के साथ जुड़े और उन्हें ही साथ दे. धर्म संप्रदाय में मतभेद करने वालों से दूर रहे. देश के माहौल को शांत रखने वाले पार्टी को ही साथ दें. देश और नौजवानों का भविष्य सिर्फ कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ही सवाँर सकते है. मैं सभी छात्रों को यह संदेश देना चाहता हूँ कि कांग्रेस पार्टी का विचार धारा के साथ जुडें, भारत को मजबूत बनाने में गाँधी के विचारों के साथ चलना सभी का कर्तव्य है।
एनएसयुआई में सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों में अनुज शर्मा, दिलबाग सिंह, बिजय सिंह, विकास सिंह, हिमांशु त्रिपाठी, अमित गुप्ता, जय प्रकाश सिंह, पवन कुमार, अमन सिंह, मनप्रीत सिंह, अनिकेत कुमार, ऋषि पाण्डेय, अविनाश कुमार मुख्य रूप से शामिल रहे।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के सन्नी सिंह भी उपस्थित रहे।
एनएसयुआई अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण जिला भर में पूजा त्योहार के पश्चात बड़े पैमाने पर दौरा कार्यक्रम होगा और छात्रों को कांग्रेस विचार धारा से जोड़ा जाएगा।