फतेह लाइव रिपोर्टर 

जुगसलाई स्थित राजस्थान सेवा सदन में रविवार को होगा नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 तक चलेगा. इसमें जरूरतमंद लोग अपने स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच व ईलाज करा सकेंगे.

राजस्थान सेवा सदन अस्पताल के द्वारा वर्तमान समय में उत्पन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से निशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जा रहा है. महिला रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, ब्लड प्रेशर शुगर संबंधी चिकित्सक, यूरोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, संबंधित चिकित्सक निशुल्क अपनी सेवा देंगे.

इस दौरान पंजीकरण भी निशुल्क होगी. जहां उपस्थित लोगों का ईसीजी मुफ्त में होगा. आरबीएस जांच और यूरोफ्लोमीटर की भी निशुल्क जांच होगी. रविवार को आयोजित शिविर में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक संबंधित चिकित्सक निशुल्क सेवा प्रदान करेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version