जमशेदपुर।
सिदगोड़ा में मनप्रीत सिंह हत्याकांड को गुरुवार को एक साल हो गया. उसकी हत्या में शामिल मुख्य आरोपी फरार है. कुछ को जमानत भी मिल गई है. ऐसे में मनप्रीत के माता-पिता ने इंसाफ की मांग करते हुए अपने निवास स्थान से एक शांतिपूर्ण ढंग से कैंडल मार्च निकाला, जो एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में छोटी सी सभा में तब्दील हो गया. इस कैंडल मार्च में समाज के सभी लोग, सभी धर्म, युवा, बहनें काफी संख्या में मौजूद थी. एक साल होने पर भी मनप्रीत सिंह के माता-पिता को इंसाफ नहीं मिला. इसलिए उसके माता-पिता ने सभी समाज सभी धर्म के लोगों से अपील की है कि वह एक मां को इंसाफ दिलाने में आगे आएं. शुक्रवार 9 जून को गुरुद्वारा साहिब सीतारामडेरा में मनप्रीत पाल सिंह की याद में एक बजे दोपहर को श्री अखंड पाठ साहेब रखा जाएगा और 11 जून दिन रविवार दोपहर 12:00 समाप्ति होगी, जिसमें सिख समाज और भी सभी समाज और धर्म के लोग मौजूद होंगे.
कैंडल मार्च में शामिल मनप्रीत सिंह के माता पिता सोनी कौर, हरजिंदर सिंह, और उनके परिवार के लोग, जगदीप सिंह (नौजवान सभा के प्रधान मानगो), सुरजीत सिंह (ए आई एम आई एम महानगर अध्यक्ष) मनजीत सिंह गिल (अध्यक्ष रंगरेटा महासभा), कार्तिक मुखी, शाहिद शकील (दिल्ली दरबार) दिनकर कश्यप (बिरसा सेना) रोहित दीप सिंह, जसप्रीत सिंह परमजीत सिंह, प्रभजोत सिंह, हरविंदर सिंह बंटी, राहुल सिंह, मनमीत सिंह, हरजिंदर सिंह रिंकू (रंगरेटा महासभा), बलजीत कौर (रंगरेटा महासभा), रितिक सिंह कपूर, अमरिंदर सिंह, साहिब सिंह, अमृतपाल सिंह आदि और भी लोग शामिल थे.