- आजसू पार्टी ने उपायुक्त से की मुलाकात, जमशेदपुर में ट्रैफिक सुधार की दी चेतावनी
फतेह लाइव, रिपोर्टर


24 मार्च, सोमवार को आजसू पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त महोदय से मुलाकात की और जमशेदपुर शहर में हो रही ट्रैफिक समस्याओं को लेकर उन्हें अवगत कराया. कन्हैया सिंह ने बताया कि जिले में सभी पुलिसकर्मियों को वाहन जांच में लगा दिया गया है, जिससे अपराधों में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि हत्या, लूट, चैन स्नैचिंग, मादक पदार्थों का धंधा जैसी घटनाएं आम हो गई हैं, जबकि पुलिस की सारी ताकत ट्रैफिक चेकिंग में लगी रहती है. इसके अलावा, उन्होंने हेलमेट चेकिंग के नाम पर पुलिस की कार्यशैली को भी गंभीर आरोपों का सामना कराया, जिसमें पुलिसकर्मी बगैर हेलमेट वालों को बुरी तरह से परेशान करते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बर्मामाइंस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में 9वीं कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित
इसके साथ ही कन्हैया सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि जुर्माने की वसूली के दौरान कई बार एक ही व्यक्ति को अलग-अलग अधिकारियों द्वारा जुर्माना लगाया जाता है और उसे घंटों सड़क पर खड़ा कर डराया जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि शहर में बड़े वाहनों का ठहराव मुख्यत: स्वर्णरेखा बर्निग घाट से लेकर मानगो चौक तक और अन्य प्रमुख स्थानों पर हो रहा है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ रही है. ट्रैफिक पुलिस केवल दोपहिया वाहनों की जांच करती है, जबकि तीन पहिया, चार पहिया और बड़े वाहनों की जांच नहीं की जाती. उन्होंने मांग की कि इन वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस और पेपर की जांच की जाए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आशियाना ब्रह्मानंदा के दिनेश कुमार मंडल ने कपाली ओपी में पिता के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई
जिला अध्यक्ष ने बताया कि अखबारों के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि ट्रैफिक डीएसपी द्वारा नो इंट्री के समय में बड़े वाहनों को पास जारी किए जाते हैं, जो अवैध और गलत है. कन्हैया सिंह ने सवाल उठाया कि यदि ऐसा किया जाता है तो किस कानून के तहत किया जाता है, और यदि ऐसे वाहन से दुर्घटना होती है, तो क्या मृतक के आश्रितों को मुआवजा मिलेगा. कन्हैया सिंह ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इन मुद्दों का समाधान नहीं किया गया, तो आजसू पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी. इस बैठक में अप्पू तिवारी, मंगल टुडू, चंदेश्वर पांडेय, सोमू भौमिक, शैलेन्द्र सिन्हा, मृत्युजंय सिंह और अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे.