फतेह लाइव, रिपोर्टर.
“जाको राखे साइयां, मार सके न कोय” यह कहावत गोलमुरी केबुल टाउन निवासी ट्रेलर चालक प्रकाश पर चरितार्थ होती है। जिसे सड़क दुर्घटना के बाद चार घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जिंदा निकाला गया। गुरुवार रात सोनारी मरीन ड्राइव डोबो पुल के पास एक सड़क दुर्घटना में टेलर चालक प्रकाश बुरी तरह से केबिन में फंस गया। टेलर पर लदी 27 टन की स्टील शीट सीधे केबिन से जा टकराई जिससे प्रकाश केबिन में ही फंस गया।टाटा स्टील फायर ब्रिगेड ने अपने अत्याधुनिक मशीनों की मदद से चार घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर प्रकाश को जिंदा बाहर निकाला। घायल चालक को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
स्थानीय निवासी विकास ने बताया कि वह रात 11.30 बजे सड़क किनारे टहल रहा था। टाटा से आदित्यपुर जाने वाली लेन पर एक ट्रक खराब पड़ा था।इसी बीच एक तेज रफ्तार टेलर ट्रक से पीछे जा टकराई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं टेलर पर लदा स्टील सीट केबिन पर जा गिरा, जिससे केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक उसी में फंसा रह गया। उसने चालक को निकालने का प्रयास किया पर चालक बुरी ताह फंसा हुआ था। उसने पास ही खड़ी पीसीआर को इसकी सूचना दी। थोड़ी देर बाद ही मौके पर सोनारी पुलिस और टाटा स्टील फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद भी देर रात तक मौके पर मौजूद रहे।
मौके पर दो क्रेन की मदद से 27 टन वजनी स्टील शीट को उठाने का भी प्रयास किया गया पर शीट का वजन बहुत ज्यादा था। स्टील शीट को किसी तरह से क्रेन की मदद से पकड़कर रखा गया। इधर, टाटा स्टील के दमकल कर्मियों ने हाइड्रॉलिक जैक और कटर की मदद से चार घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चालक प्रकाश को सही सलामत केबिन से बाहर निकाला। प्रकाश के शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरह से चोटिल हो गया था। केबिन से निकालते ही उसे एंबुलेंस की मदद से तत्काल टीएमएच ले जाया गया।