गर्मी से बेहाल कंपनी कर्मियों ने अपने खर्चे से मंगवाई जनरेटर

अनुमंडल संवाददाता, फतेह लाइव।

मुसाबनी यूसील कॉलोनी का ट्रांसफार्मर चार दिनों से खराब पड़ा हुआ है। इधर सूचना के बाद भी झारखंड सरकार का विधुत आपूर्ति विभाग खामोश है व उसे अपने हाल पर छोड़ दिया है। गर्मी से बेहाल कंपनी कर्मियों ने अपने खर्चे से जनरेटर मगवाकर किसी तरह गुजारा करने को विवश है। इस बीच यूसील कॉलोनी मुसावनी में पानी की किल्लत न हो जिसको लेकर यूसील कम्पनी प्रबंधक की ओर से टैंकर से पानी की आपूर्ति कर रही है। बहरहाल देखना यह है की झारखंड सरकार की विधुत आपूर्ति विभाग कब जागता है व मुसाबनी यूसील क्वार्टर में विधुत आपूर्ति बहाल हो पाती है। यह गौर करने वाली बात होगी। बिजली के अभाव में 24 कंपनी कर्मी का परिवार यूसील की पानी टैंकर से ढोकर अपनी प्यास बुझाने को विवश है।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version