फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में पुलिस केंद्र गोलमुरी स्थित शहीद स्मारक स्थल पर मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों के त्याग और सेवा भावना से प्रेरणा लेकर सभी पुलिसकर्मियों को समाज की सुरक्षा में समर्पित रहना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष समेत अन्य वरीय पदाधिकारी, पुलिसकर्मी और परिजन उपस्थित थे। शहीदों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version