Jamshedpur.
सीपी आदर्श सोसाइटी सोसाईटी टुईलाडुंगरी का 27वां वार्षिक मिलन समारोह सीपी कबीर क्लब के प्रांगण में हर्षोउल्लास के साथ शनिवार को मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि समाजसेवी नरोत्तम दास मानिकपुरी, विशिष्ट अतिथि गंगा प्रसाद साहू के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं कबीर साहेब की आरती पूजा के साथ की गई. क्लब के अध्यक्ष मनमोहन साहू के द्वारा अतिथियों को गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में वैसे सदस्य जो 25 वर्षों से भी अधिक समय तक सोसाईटी से जुड़े हुए हैं. उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
इस दौरान सोसाईटी के महिला सदस्यों एवं बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. महिलाओं एवं बच्चों के लिए खेलकूद का आयोजन किया गया एवं उन्हें पुरस्कृत किया गया. सोसाईटी के सभी सदस्यों में से एक को लॉटरी द्वारा भाग्यशाली विजेता घोषित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया. आदर्श सोसाईटी के अध्यक्ष मनमोहन लाल ने अपने भाषण में सोसाईटी के बारे में विस्तार से बतलाया.
कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार ने किया स्वागत भाषण महासचिव चंद्रिका प्रसाद ने एवं उपाध्यक्ष मनीलाल साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोसाईटी के अध्यक्ष मनमोहन लाल साहू, चंद्रिका प्रसाद, मनीलाल, अजय कुमार, जितेंद्र साहू, कामेश्वर साहू, चरण कुमार साहू, महिला समिति की अध्यक्षा देवकी साहू, सरिता साहू, मंजू साहू, हेमा साहू, अनीता साहू, जमुना देवी आदि उपस्थित थे.