फतेह लाइव, रिपोर्टर.

विभिन्न शैली में पगड़ी बांधने की कला के माहिर जमशेदपुर के टर्बनेटर राजकमलजीत सिंह ने सिख इतिहास की सर्वोच्च शहादत पाने वाले चार साहिबजादों की दादी माँ माता गुजर कौर की धागे से आकृति उकेर कर शहीदी सप्ताह के अवसर पर अनोखी श्रद्धांजलि दी है।

राजकमलजीत सिंह की अनोखी कलाकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस बाबत सोमवार को टुइलाडुंगरी निवासी राजकमलजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने अनोखे अंदाज से गुरु गोबिंद सिंह की माता और चारो साहिबजादों की दादी माँ को श्रद्धांजलि पेश की है और इस माध्यम से उन सभी जो जागरूक करने की भी कोशिश की है जो नहीं जानते ही कि माता गुजर कौर का बलिदान धर्म रक्षा के लिए कितना अहम था।

राजकमलजीत सिंह का विशेष परिचय यह है कि वे 164 स्टाइल से पगड़ी बांध सकते हैं। उनकी इसी शैली के लिए ही लोग उन्हें टर्बनेटर के नाम से पुकारते हैं। इसके अलावा टर्बनेटर राजकमल जीत सिंह युवाओं को नए-नए स्टाइल में पगड़ी पहनने के लिए ऑनलाइन क्लास भी देते हैं और साथ ही युवाओं को पगड़ी सजाने के लिए भी प्रेरित करते हैं।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version