फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के घोड़ाबांधा में आयोजित विशाल टुसू मेला में बुधवार को धूम मची रही. हर किसी ने मेले का आनंद उठाया. झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन इस आयोजन के मुख्य अतिथि थे. मकर सक्रांति जाखान जात्रा में कई प्रतियोगिता आयोजित की गई. विजेताओं को झारखंड कला एवं संस्कृति विकास मंच की ओर से पुरुस्कृत किया गया.
मंच के अध्यक्ष विक्टर सोरेन की देखरेख में आयोजित इस मेले में कई गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया गया. इसी क्रम में झामुमो नेता एवं सिख समुदाय के विख्यात समाजसेवी डॉ अवतार सिंह संधू, मानगो गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान एवं झारखंड सिख समन्वय समिति के वरीय उपाध्यक्ष इंदर सिंह इंदर भी आयोजन में शामिल हुए.