फतेह लाइव, रिपोर्टर.

डी.बी.एम.एस.कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में 13 और 14 दिसंबर को होने वाले अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस की तैयारी जोर शोर से हो रही है. “हारर्नेसिंग द पावर ऑफ एजुकेशन टू एम्ब्रैस एन्ड अडॉप्ट ग्रीन इनिशिएटिव” विषय पर होने वाले अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस में अमेरिका से चार प्रतिनिधि आ रहे हैं. इसी कड़ी में वर्ल्ड बैंक वाशिंगटन से आये डॉ. अशेष प्रसन्न ने “ रेसेपी फॉर लिवेवल प्लानेट “ विषय पर एक सत्र लिया.

कलाकृति कदमा में आयोजित इस सत्र में लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया. डॉ. अशेष प्रसन्न ने बहुत सरल सहज भाषा में पीपीटी के माध्यम से बताया कि कैसे मिथेन के कारण हमारा पर्यावरण प्रभावित होता है. धान रोपने में खेत में जमें पानी से मिथेन उत्पन्न होता है, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है. गोबर से भी मिथेन उत्पन्न होता है.

उन्होंने ऐसे मवेशियों को पालने की सलाह दी, जिससे कम से कम मिथेन उत्पन्न होता है.

डॉ. अशेष प्रसन्न ने बताया कि मवेशियों और मुर्गियों से होने वाले एंट्रिक फरमेंटैशन से भी पर्यावरण को नुकसान होता है. बी.एड के छात्रों ने अनेक प्रश्न डॉ.अशेष प्रसन्न से पूछे.

आज के सत्र में पुणे से शिक्षाविद विजयम कारथा पर्यावरण रक्षा में स्कूलों की भूमिका विषय पर विस्तार से बताया. उन्होंने स्कूली बच्चों को बचपन से अपने पर्यावरण के प्रति कई सुझाव दिए. अपने लम्बे शैक्षणिक अनुभव के आधार पर विजयम करथा ने कहा कि अपने विद्यालय द्वारा किसी एक बस्ती को अपनाकर उसे स्वच्छ रखने के लिए बच्चों को महीने में एक बार जाना चाहिए और वहां के लोगों को अपने पर्यावरण के प्रति जागरूक करना चाहिए. उन्होंने एक वार्षिक ईको कैलेन्डर रखने का सुझाव भी स्कूल के शिक्षकों को दिया. कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत भाषण प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता ने दिया एवं संचालन बी.एड की छात्रा सुभांगी ने किया. डी.बी.एम.एस कदमा स्कूल के प्रबंधन समिति के सारे सदस्य भी इस अंतराष्ट्रीय परिचर्चा में उपस्थित थे.

इस सत्र में डी.बी.एम.एस.ट्रस्ट की पेट्रोन भानुमती नीलकंठन, अध्यक्ष बी.चंद्रशेखर एवं श्रीमती ललिता चंद्रशेखर, कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन , सह-सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल एवं कॉलेज की शिक्षिकाएं डॉ.सूरीना भुल्लर सिंह, डॉ. मिनाक्षी चौधरी, अर्चना कुमारी, पामेला घोष दत्ता, पूनम कुमारी, गायत्री कुमारी, कंचन कुमारी, मौसमी दत्ता, अंजली गणेशन, ललित किशोर, सुदीप प्रमाणिक, अभिजीत डे, बिरेन्द्र पाण्डेय, काजल महतो, एंजेल मुंडा, जुलियन अंथोनी आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version