उपायुक्त के निर्देशा पर अवैध खनिज परिवहन, खनन के विरुद्ध चलाया जा रहा जांच अभियान
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार अवैध खनन एवं परिवहन के रोकथाम हेतु जिला खनन कार्यालय द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सिदगोड़ा थाना अंतर्गत वाहन संख्या JH05AS – 2510 (बालू लदा) एवं वाहन संख्या JH10BD – 8171 (बालू लदा) जप्त किया गया। उपरोक्त दोनों वाहन बिना खनिज परिवहन चालान के परिवहन करते हुए पाये गए। दोनों वाहनों को सिदगोड़ा थाना को सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।