फतेह लाइव, रिपोर्टर.


भीषण गर्मी को देखते हुए UBHRCC (यूनाइटेड ब्यूरो ऑफ ह्यूमन राइट्स, नई दिल्ली) एवं SJA (संत जॉन एम्बुलेंस, झारखंड) के संयुक्त तत्वधान में शनिवार को 9 बजे से जल, जलजीरा एवं मीठा पानी वितरण कार्यक्रम साकची बड़ा गोलचक्कर पर रखा गया. इस दौरान करीब 600 लीटर रसना, 600 लीटर जल जीरा एवं जल का वितरण किया गया.
आयोजक UBHRCC के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह SJA के झारखंड के सरक्षक राज सिंह, SJA झारखण्ड के नोडल ऑफिसर एन. बी. चैटर्जी , ubhrcc डॉ. डी पी शुक्ल, दोनो संस्थाओं के सदस्य अजय कुमार सिंह, अनीश सबलोक, अमृत लाल, शशांक कुनाल, मनीष अग्रवाल, योगेश लाल, महिधर श्याम, राजेंद्र दास, क्लिफर्ड आनंद, शिव नारायण महापात्र, कौशल सिंह, सुभम श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, सुशील कुमार, दिवाकर मोहंती, जे पी करुआ, देवाशीष दास, यश दुर्गे, मो.जिशान आदि सदस्यों की सहभागिता रही. यह कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चला. हजारों की संख्या में लोगों ने जल/ शरबत ग्रहण किया.