फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 5 में किराए के मकान में रहने वाले 20 वर्षीय दुर्गाचरण ने सोमवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ठेकाकर्मी था और एक साल पहले उसने प्रेम विवाह किया था. बताया जाता है कि सोमवार शाम करीब 5 बजे किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी घर से बाहर चली गई.

जब वह रात 10 बजे के बाद घर लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी आवाज देने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया. अंदर जाकर देखा तो दुर्गाचरण फंदे से लटका हुआ था.

आनन-फानन में उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है और मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

फिलहाल पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों और पत्नी से पूछताछ कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version