फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय कुंवर सिंह रोड निवासी सौरभ शर्मा उर्फ पवन बच्चा (24) की 21 मार्च को गला रेतकर हत्या करने के फरार आरोपी राजवीर बोइपाई उर्फ छोटू बोइपाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छोटू न्यू उलीडीह आदिवासी क्लब रोड का रहने वाला है.

इससे पहले पुलिस इस मामले में दो आरोपियों, मुतू और अप्पा राव को भी गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि 40 हजार रुपए के लेनदेन के विवाद में चार दोस्तों ने मिलकर सौरभ शर्मा की हत्या की थी। हत्या में शामिल चारों आरोपी गणेश सिंह गिरोह से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं जबकि मृतक अमरनाथ सिंह गिरोह के सक्रिय सदस्य रिंकू सेठ से जुड़ा हुआ था
घटना को लेकर मृतक के चचेरे भाई राजू कुंभकार के बयान पर छोटू बोइपाई, मुतू, अप्पा राव समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version