फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मानगो थाना क्षेत्र के कुंवर बस्ती के रहने वाले संदीप यादव उर्फ राजा यादव को उसके चाचा बालेश्वर यादव ने चाकू मार कर घायल कर दिया. घटना सोमवार देर रात की है. घटना के बाद परिजनों ने संदीप को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. संदीप के दाएं कंधे में चाकू से वार किया गया है. संदीप की पत्नी ज्योति को भी अंदरूनी चोट आई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बालेश्वर को हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली रैली
अवैध शराब का कारोबार करता है बालेश्वर यादव
इस संबंध में ज्योति देवी ने मानगो थाना में लिखित शिकायत की. हैसंदीप के साले अनिल यादव ने बताया कि बालेश्वर यादव उनकी बहन से साथ हाथापाई करते हुए छेड़खानी कर रहे थे. इसी बीच उसके जीजा संदीप यादव घर पहुंचे और इसका विरोध किया. विरोध करने पर बालेश्वर यादव ने जीजा पर चाकू से हमला कर दिया. बहन ने फोन पर सूचना दी. इसके बाद वह बहन के घर पहुंचा. अनिल ने बताया कि बालेश्वर यादव घर पर अवैध शराब का कारोबार भी करता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.