फतेह लाइव, रिपोर्टर।
जमशेदपुर में कदमा उलियान स्थित नील सरोवर की जमीन का अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाते हुए झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) के सदस्यों ने शनिवार को जमकर बवाल काटा. समिति के सदस्य उलियान स्थित समाधी स्थल पर जुटे और वहां से पारंपरिक हथियार के साथ नारेबाजी करते हुए नील सरोवर पहुंचे. यहां पहले से मौजूद पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन सभी जबरन भीतर घुस आए और नारेबाजी की.
समिति का आरोप था कि उक्त जमीन स्वर्गीय गणेश चंद्र महतो के नाम पर है। इसलिए उनके नाम का बोर्ड उक्त स्थल पर लगाया जाना चाहिए. जमीन खतियान धारी अनीता मुंडा का कहना है कि यह जमीन हमारे पूर्वजों की है और इसमें झारखंड हाई कोर्ट में हमारे पक्ष में फैसला दिया है। उसके बाद कुछ सामाजिक तत्व के द्वारा यहां अतिक्रमण कर रूम बनाया जा रहा है। समिति के सदस्य अनूप महतो नेइधर, डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता, कदमा थानेदार समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंची और समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े थे.
सूचना मिलने पर एसडीओ पीयूष सिन्हा भी मौके पर पहुंचे और समिति के सदस्यों से वार्ता की. लगभग आधे घंटे की वार्ता के बाद भी किसी तरह का निर्णय नहीं निकला. एसडीएम ने कहा कि कागजात देखने के बाद ही कुछ फैसला लिया जाएगा। प्रदर्शनकारी बन्ना गुप्ता के खिलाफ भी नारे लगा रहे थे। उन्होंने प्रशासन से साफ कह दिया कि पूजा का वह विरोध नहीं करते, लेकिन यहां किसी भी चीज का उदघाटन नहीं होने देंगे।