रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर व्याहुत कलवार समाज की एक बैठक अपने आराध्य देवता भगवान बलभद्र की पूजा को लेकर समाज के अध्यक्ष कुमार विपिन बिहारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में सहमति बनी कि आगामी 24 अगस्त को साकची के बारी क्लब हाउस में बलभद्र पूजा का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान पारिवारिक मिलन समारोह का भी आयोजन किया जाएगा.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन

समाज की ओर से 24 अगस्त रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. पूजा और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम के बाद बच्चों का कार्यक्रम, महिलाओं के लिए खेलकूद, भजन संध्या आदि का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा.

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में सचिव राजीव भगत (मुन्ना जी), रामजी प्रसाद, सुनील भगत, उमेश कुमार, मंजित कुमार, राजेश कुमार, रमेश कुमार, मिथलश कुमार, राधेश्याम प्रसाद, संतोष कुमार, महिला अध्यक्ष आरती गुप्ता, सचिव पिंकी कुमारी, नीलम गुप्ता आदि मौजूद थे. बैठक में धन्यवाद ज्ञापन राजीव कुमार मुन्ना ने दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version