• हिंदू समाज से जाति भेद मिटाकर एकजुट होने और सामाजिक समरसता को अपनाने का किया आह्वान

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे जी ने झारखंड में जनसांख्यिकीय (डेमोग्राफिक) बदलाव, बांग्लादेशी घुसपैठ और आदिवासी समाज के धर्मांतरण पर गहरी चिंता व्यक्त की. कार्यक्रम में आरएसएस, भाजपा, एबीवीपी, पूर्व सैनिक परिषद, अखाड़ा समिति, साधु-संतों सहित विभिन्न समवैचारिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे. मिलिंद परांडे जी ने कहा कि भगवान श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेकर हिंदू समाज को जाति-पंथ के भेद से ऊपर उठकर एकजुट होना होगा ताकि वर्तमान की असुरी शक्तियों से लड़ा जा सके.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : उपायुक्त ने योजना और विकास शाखा का किया निरीक्षण

राम और कृष्ण के आदर्शों से प्रेरणा लेकर सामाजिक समरसता की दिशा में बढ़ने का आह्वान

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भगवान राम का जीवन सामाजिक समरसता का सर्वोत्तम उदाहरण है और श्रीकृष्ण की गीता से हमें धर्म, वीरता और शौर्य का संदेश मिलता है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि करोड़ों पूर्वजों ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दिए हैं, अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम समाज में फैले जातीय भेद को समाप्त करें और संगठित होकर कार्य करें. कार्यक्रम में झारखंड के आदिवासी समाज में हो रहे धर्मांतरण और बांग्लादेशी घुसपैठ को हिंदू समाज के लिए बड़ी चुनौती बताया गया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिष्टुपुर में एमजीएम कॉलेज के प्रिंसिपल की कार को पुलिस ने क्रेन से उठाया

हिंदू समाज को जमीनी स्तर पर संगठित करने की अपील

मिलिंद परांडे जी ने उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों को प्रेरित किया कि वे समाज के सबसे गरीब और जनजातीय वर्ग तक जाकर काम करें और संगठन को मजबूत बनाएं. कार्यक्रम में विहिप बिहार-झारखंड क्षेत्र के संगठन मंत्री आनंद पांडेय, झारखंड प्रांतीय संगठन मंत्री देवी सिंह, अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, बजरंग दल संयोजक रंगनाथ महतो सहित कई गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. जमशेदपुर महानगर से अजय गुप्ता, गोपीराव, संजू जी, सविता सिंह, चंदन दास, दीपक बजरंगी, जीतेंद्र प्रमाणिक सहित कई नेता व कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version