फतेह लाइव, रिपोर्टर
बुधवार दोपहर जुगसलाई में हुए ट्राफिक जाम में फंसे जुगसलाई के व्यापारी धीरज बंसल को अज्ञात युवकों ने बीच सड़क पर पिटाई कर दी. धीरज चनाचूर सप्लाई का काम करते हैं. अपने पिता के साथ दोपहर लगभग 12.30 बजे अपने टैंपू में सप्लाई करने बाजार जा रहें थे. इसी बीच चौक बाजार के पास जाम लग गया, जहां दो युवक एक युवती मोटरसाइकिल पर सवार होकर गाली गलौज करने लगे. जाम में टेंपू हटाने को लेकर धीरज और उसके पिता को गाली-गलौज करते ही पिता-पुत्र ने वीडियो बनाने के लिए मोबाइल पर जैसे ही फोटो ली कि दोनों युवकों ने उन पर हमला कर दिया. जब लोगो ने बीच-बचाव और घटना का विरोध किया तो मारपीट करने वाले युवक अपने मोटरसाइकिल लेकर भाग निकले.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : 5वीं राष्ट्रीय ओपन कराटे चैंपियनशिप में घाटशिला के बच्चो ने जीता 7 गोल्ड
मारपीट से धीरज के नाक-मुंह से खून गिरने लगा जिसकी लिखित शिकायत जुगसलाई थाना में की गई है. जुगसलाई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए घायल को सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस को मिली फोटो और गाड़ी संख्या के आधार पर जांच की जा रही है. पीडि़त धीरज बंसल और उसके पिता ने कहा कि सभी बगैर हेलमेट पहने हुए थे और उनकी गाड़ी के आगे भिंडरावाले की तस्वीर भी लगी हुई थी.