फतेह लाइव, रिपोर्टर.

एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा में बीते 29 मार्च की रात स्थानीय निवासी लवकुश पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में विश्वजीत सिंह उर्फ रॉकी और राहुल कुमार सिंह उर्फ छोटू शामिल है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन हथियार और छह गोली बरामद किया है.

बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तुरियाबेड़ा स्थित एक स्कूल के पास पुलिस ने छापेमारी करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ा. तलाशी के क्रम में विश्वजीत के पास से एक देसी कट्टा और पिस्टल मिली जबकि राहुल के पास से एक पिस्टल बरामद किया गया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि 29 मार्च को इसके द्वारा ही लवकुश पर फायरिंग की गई थी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version