फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बारीडीह विजया गार्डन का चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ने में विफल साबित हुई है. परसों रात में एक के बाद एक पांच घरों में हुई चोरी की घटना के बाद विजया गार्डन के वाशिंदे इतना अक्रोशित हैं कि अब आर पार की लड़ाई के लिए सड़क पर उतर गए हैं.
कल कॉलोनी में बैठक करने के बाद यह निर्णय लिया गया की एक रात में लगातार पांच घरों में चोरी हो गई, जबकि कॉलोनी में सुरक्षाकर्मी रहने के बावजूद उन्हें भनक तक नहीं लगी. ऐसे में तो आने वाले समय में कभी भी हत्या जैसी घटना भी घट सकती है. इसे लेकर रविवार के सवेरे सभी ने बिरसानगर थाना जाकर सिक्योरिटी एजेंसी की लापरवाही के खिलाफ और सीसीटीवी में कैद चोरों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी.
लेकिन 24 घंटा बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की ना कार्रवाई हुई और ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई. इसे लेकर कॉलोनी निवासी पहले से ही अक्रोशित थे. इधर प्रशासन के द्वारा भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने से अब कॉलोनी वासी आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए सड़क पर उतर गए.
रविवार शाम को सैकड़ों लोग जिसमें महिला और पुरुष घर से निकले और सड़क पर उतर आए. सबसे पहले 12th फेस के गेट के सिक्योरिटी गार्ड को हटाया. उसके बाद दो नंबर गेट पहुंचे और वहां के सिक्योरिटी गार्ड को भी हटाते हुए गेट बंद कर गेट के समीप बेरिकेटिंग लगा दी. वहां से सभी एक नंबर गेट पहुंचे. वहां के सिक्योरिटी गार्ड को भी हटाते हुए प्रशासन से मांग की है कि स्थानीय थाना के द्वारा चारों गेट में अपने दो पुलिसकर्मी को तैनात करें अन्यथा यहां पर सिक्योरिटी एजेंसी को नहीं रहने देंगे.
इनका यह भी आरोप था कि बिल्डर के द्वारा इस चोरी के बारे में आवाज उठाने वालो पर केस करने की धमकी दे रहे है, जबकि विजया होम्स, सिक्योरिटी एजेंसी और बिल्डर ने इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी घटना स्थल पर आकर स्थिति जानने की कोशिश नहीं की. ऐसे में पूरे विजय गार्डन के लोग आशंकित है कि उनके भरोसे में कोई सुरक्षित नहीं है. अब अपनी सुरक्षा खुद करने की आवश्यकता आन पड़ी है.