फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आत्मदाह करने के कारण पूछने पर भाजपा नेता विकास ने बताया कि
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री के सामने नतमस्तक हो कर कदमा थाना प्रभारी ने कानून की धज्जियां उड़ाने का कार्य किया है. विकास सिंह ने कहा भारत की मजबूती भारत का संविधान और मंत्री को खुश करने के कारण कदमा थाना प्रभारी में संविधान की धज्जियां उड़ा दी है.
विकास सिंह ने कहा मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ फर्जी यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया था, जिस मामले में कोतवाली थाना रांची में मुकदमा दर्ज किया गया है. कोतवाली थाना में दर्ज मुकदमा के अनुसार 5 और 6 अक्टूबर के मध्य रात्रि में 12:00 बजे कोतवाली थाना में पदस्थापित दरोगा के व्हाट्सएप में फर्जी मुकदमे की छायाप्रति आई थी जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच चल रही है. स्थानीय विधायक स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के दबाव पर कदमा थाना प्रभारी में मंत्री को खुश करने के लिए एक दोबारा मुकदमा दर्ज कर लिया.
उस मुकदमे में लिखा गया है कि 6 अक्टूबर को प्रातः 10:44 के फर्जी मुकदमा तैयार किया गया है जिसे विकास सिंह ने वायरल किया है. विकास सिंह ने कहा एक ही मामले के दो अलग-अलग समय में अलग-अलग थाने में मुकदमा होना कानून और संविधान का धज्जी उड़ाया गया है. विकास सिंह ने कहा वे चाहते तो ज्ञापन और प्रदर्शन कर सकते थे, लेकिन संविधान से बड़ा इस देश में कुछ नहीं है.
संविधान की धज्जियां उड़ाने के इससे बड़ी और सजा नहीं हो सकती. मेरा आत्मदाह पूरे देश में एक संदेश देने का कार्य करेगा कि भारत संविधान प्रधान देश है. संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जिस संविधान को बनाया है. उसे मनाना भारत के हर नागरिक परम कर्तव्य है, लेकिन मंत्री बन्ना गुप्ता को खुश करने के चलते कदमा थाना प्रभारी ने एक गंदा कदम उठाया. इसलिए 15 अक्टूबर को प्रातः11:00 बजे कदमा थाना प्रभारी के कक्ष में आत्मदाह करने का निर्णय विकास सिंह ने लिया है.
विकास सिंह ने कहा ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक अगर यौन शोषण के मुकदमे की जांच होगी, तो सच्चाई सामने यह आएगी कि मंत्री ने स्वयं यह साजिश रच के अपने दामन में पूर्व में लगे दाग खुद धोने का प्रयास किया है.