फतेह लाइव, रिपोर्टर.

विश्व जन सेवा ट्रस्ट की ओर से डॉ मनीष कुमार झा के द्वारा रविवार को तुपुडांग के ग्रामीण क्षेत्र कोकिया कोचा गांव में माहवारी जागरूकता कार्यक्रम महिलाओं एवं किशोरियों के बीच किया गया. इस गांव में ज्यादातर महिलाएं गरीब और आधारभूत सुविधा से वंचित है. यहां पर सभी महिलाओं को जब प्रोजेक्ट बाला का पैड दिया गया तो,  महिलाएं बहुत ही खुश हुई और उन्होंने कहा की पहला ऐसा संस्था है जो हमारे गांव में मासिक चक्र को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया है .

यह भी पढ़े : Jamshedpur : डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी हमारे प्रेरणा स्रोत : कुलवंत सिंह बंटी

और इस पैड से ये  फायदा होगा कि  क्षेत्र की जो महिलाएं जो मासिक चक्र के दौरान कपडे का उपयोग करती है.  आज से ये  प्रोजेक्ट बाला पैड  एक वरदान साबित होगा है। कार्यक्रम मे महिलाओ के साथ – साथ किशोरिओ ने भी भाग लिया, और मासिक चक्र अच्छा है नारा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version