ट्रक ट्रेलर ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य तैयारी में जुटे, सूमो ने कहा – मांग नहीं मानी तो करेंगे चक्का जाम
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची स्थित होटल दयाल इंटरनेशनल में गुरुवार को ट्रक ट्रेलर ओनर एसोसिएशन की ओर से एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यक्ष जसबीर सिंह शिरा, महासचिव मनीष कुमार, संरक्षक धनंजय राय एवं सतबीर सिंह सोमू ने संयुक्त रूप से प्रेस मीडिया को सम्बोधित किया. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग प्रांगण में संगठन के द्वारा विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी। वहीं अगले दिन 18 तारीख को प्रसाद एवं भोग वितरण किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Dhanbad : सिंदरी गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया
अध्यक्ष शिरे ने बताया कि 19 तारीख को संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें जाने-माने सुप्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार को आमंत्रित किया गया है। सतबीर सिंह सूमो ने बताया कि प्रेस मीडिया के माध्यम से संगठन उन सभी कंपनियो एवं ट्रांसपोर्टों को यह सूचित करना चाहती है कि जिन कंपनी से जमशेदपुर एवं सरायकेला जिला में अतिरिक्त मात्रा में माल ढुलाई (overloading) हो रहा है। उसे यथाशीघ्र बंद कर दिया जाए एवं माल भाड़े में वृद्धि की जाए। हमें आज भी वही माल भाड़ा दिया जा रहा है, जो 4 साल पहले मिलता था, जबकि इन चार वर्षो में गाड़ियों के, डीजल, इंजन पार्ट्स के, टायर के किमतो में बेतहाशा वृद्धि हुई है। अभी के माल भाड़े में हमारे गाड़ी चलने लायक नहीं है। इससे हमें काफी नुकसान हो रहा है।
यदि कंपनियों द्वारा हमारे माल भाड़े में वृद्धि नहीं की गई तो 13 सितंबर से संगठन पूर्णतः चक्का जाम करेगी एवं माल ढुलाई पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। इसके जिम्मेवार कंपनी मैनेजमेंट स्वयं होगी। उन्होंने कहा कि इसका ज्ञापन उपायुक्त एवं अन्य पदाधिकारी को देकर बंद का आह्वान करेंगे।
जोड़ा – क्यूंझर की यूनियन से भी समर्थन देने की अपील
पिछले दिनों जोड़ा एवं क्योंझर यूनियन के द्वारा बंद का आह्वान किया गया था, जिसका हमारे संगठन ने पूर्ण रूप से समर्थन किया एवं सहयोग किया। हम आशा करते हैं कि यदि हमारे माल भाड़े में वृद्धि नहीं की गई तो हमारे बंद के आह्वान पर इन संगठनों द्वारा भी पूर्णतः बंदी की जाएगी एवं हमारा समर्थन किया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदीप शर्मा, बिट्टू तिवारी, रणजीत सिंह, संजय सिंह, रत्नेश सिंह, मिनहाज ख़ान, शक्ति सिंह, आलोक सिंह,अमित, मुनेंद्र यादव, महेंद्र यादव, अभय सिंह, जहांगीर, गुंजन मनीष ओझा, विकास, पारस नाथ, सरबजीत, सुखदेव, शंकर दयाल, चरणजीत सिंह मोनू, पिंटू सिंह, श्याम, कौशल किशोर, और अन्य लोग उपस्थित थे।