फतेह लाइव, रिपोर्टर.
धनबाद के सिंदरी गुरुद्वारा में गुरुवार को श्री गुरुग्रंथ साहेब के पहले प्रकाश पर्व के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिंदरी स्त्री सभा ने कार्यक्रम की सारी जिम्मेदारी संभाली और विशेष रूप से सुखमणि साहब का पाठ, कीर्तन, अरदास, और गुरु का लंगर का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : मानगो चेपा पुल पर छेड़छाड़, विरोध करने पर आरोपी ने राहगीरों पर किया हमला
सुखमणि साहब के पाठ के दौरान गुरुद्वारा परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा, जबकि कीर्तन ने सभी को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया। आयोजन की देखरेख और व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी स्त्री सभा ने बखूबी निभाई, जिसमें इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी भी शामिल थीं। उन्होंने गुरु का प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन में भाग लिया।
समारोह की सफलता में स्मृति नागी, हरपाल कौर, रूप कौर, रीत कौर, हरभजन कौर, और हरजीत कौर ने विशेष योगदान दिया। इसके अलावा, संगत में गुरचरण सिंह, पदम गुरु चरण सिंह, जगदीश सिंह, योगेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, मनजीत सिंह उप्पल, वेंकी उप्पल, कुलबीर सिंह, बलबीर सिंह, और राजा तगड़ ने भी अपनी उपस्थिति से इस धार्मिक कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।
इस अवसर पर आयोजित गुरु का लंगर सभी के लिए अटूट था, जिससे हर किसी को धार्मिक सौहार्द और एकता का संदेश मिला। कार्यक्रम का आयोजन शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जो समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन साबित हुआ।