फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल में शारदीय नवरात्र के अवसर पर नारी शक्ति पर आधारित कार्यक्रम ‘शक्ति .. द स्ट्रेंथ विदिन’ का आयोजन किया गया। इसमें सभी शिक्षिकाओं के साथ हाई स्कूल की लड़कियों ने भाग लिया। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ निधि श्रीवास्तव ने नारी सशक्तिकरण एवं स्वतंत्रता के सही अर्थ को समझाया। साथ ही उन्होंने नारी शिक्षा को अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि यह बड़े गर्व और संतोष की बात है कि आज की तारीख में स्कूल की कुल संख्या में लगभग पचपन प्रतिशत लड़कियों की हिस्सेदारी है, जबकि स्कूल के शुरुआती दिनों में लड़कियां स्कूल ही नहीं आती थीं। उन्होंने इस स्कूल से निकली हुई कितनी ही छात्राएं जो विभिन्न क्षेत्रों में बहुत अच्छा कर रहीं हैं, उनका भी उल्लेख किया।

स्कूल की छात्राओं, शाइस्ता, राबिया, तुबा, आशना तथा आलिया ने अगमनी गान, सुमैया, ज़ोया, शिप्पी, फरहा, लाइबा, शिफा, अकिफ़ा, तहसीन तथा सोफिया ने प्रभावशाली नाटिका , सानिया और अफसरा ने नृत्य तथा उज़्मा एवं सुमैया ने स्पीच प्रस्तुत किये। शिक्षिकाओं में नज़र, सुमैया तथा नाज़िया ने अपने वक्तव्य दिये। स्वागत तथा संचालन तलहा तथा लतिका टीचर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन नाज़िया टीचर द्वारा किया गया। सभी छात्राओं तथ शिक्षिकाओं ने दुर्गा पूजा की छुट्टियों से पहले हुए इस कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी तथा रोचक बताया ।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version