फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर: आत्महत्या निवारण केंद्र जीवन, जमशेदपुर के आठ वालंटियर्स ने हाल ही में कैलिकट, केरल, में पिछले दिनों आयोजित बीफ्रेंडर्स इनिशिएटिव के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन में देशभर के 14 केंद्रों द्वारा आत्महत्या निवारण से संबंधित विविध विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। जीवन के वालंटियर्स ने “युवा मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या” विषय पर अपनी प्रस्तुति दी, जिसे सराहा गया और उन्हें तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस सम्मेलन की मेजबानी बीआई केंद्र थनाल ने की। जीवन, जो बीफ्रेंडर्स इनिशिएटिव की राष्ट्रीय इकाई का एक सक्रिय हिस्सा है, ने इस अवसर पर महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस आयोजन में बीफ्रेंडर्स वर्ल्डवाइड के चेयरपर्सन नील हॉकिन्स अपनी पत्नी वनेसा के साथ विशेष रूप से यूनाइटेड किंगडम से शामिल हुए। वहीं, श्रीलंका से श्रीलंका सुमित्रायो की चेयरपर्सन सुरंजनी के नेतृत्व में 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर जीवन की संयुक्त निदेशक गुरप्रीत कौर भाटिया को आगामी तीन वर्षों के लिए बीफ्रेंडर्स इनिशिएटिव की सचिव के रूप में पुनः निर्वाचित किया गया। संस्था की कार्यकरिणी इस प्रकार है: अध्यक्ष: लाइफलाइन, कोलकाता से मंजीत, सचिव: जीवन, जमशेदपुर से गुरप्रीत कौर भाटिया, तथा कोषाध्यक्ष: साथ, अहमदाबाद से सुधीर मनकोडी।
सम्मेलन का समापन आत्महत्या रोकथाम के क्षेत्र में जागरूकता, सहयोग और सामुदायिक सहभागिता को सुदृढ़ करने के संकल्प के साथ हुआ। आयोजकों ने आशा व्यक्त की कि इस तरह के आयोजन समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को और मजबूत करेंगे।
जीवन से भावनात्मक सहयोग के लिए कोई भी व्यक्ति 9297777499 या 9297777500 पर संपर्क कर सकता है। आमने-सामने बातचीत के लिए जीवन आत्महत्या निवारण केंद्र , 25 क्यू रोड, बिष्टुपुर, जमशेदपुर पर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक पहुँचा जा सकता है।


