- पीएचडी विभाग ने 700 से अधिक घरों को नोटिस जारी किया
- बकाया राशि का 10 दिन में भुगतान करने का आदेश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के गोविंदपुर क्षेत्र में पीएचडी विभाग ने जलकर वसूली के लिए एक अभियान शुरू किया है. पीएचडी विभाग के एसडीओ ने 700 से अधिक घरों को नोटिस जारी करते हुए उन्हें 10 दिन के भीतर बकाया जलकर की राशि जमा करने का आदेश दिया है. छोटा गोविंदपुर के 21 पंचायतों में लगभग 26,000 घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया था, जहां रोजाना लाखों गैलन पानी की खपत हो रही है. सरकारी उदासीनता और लोगों की लापरवाही के कारण 2018-2019 से जलकर की वसूली नहीं हो पा रही थी, जिससे बकाया राशि 3 करोड़ से अधिक हो गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा ने गरीबों को सस्ती दर पर बालू उपलब्ध कराने की उठाई मांग, डीसी को सौंपा ज्ञापन
बकाया बिल किस्तों में चुकता करने की मांग
पीएचडी विभाग के वीडियो और कन्या अभियंता ने 700 से अधिक घरों को नोटिस देकर जलकर की बकाया राशि का भुगतान करने का आदेश दिया है. एसडीओ शिव कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर कई घरों में छापेमारी की जा रही है और पानी के अवैध कनेक्शन काटे जा रहे हैं. अवैध रूप से लगे मोटरों को भी जब्त किया जा रहा है. इसके साथ ही, पीएचडी विभाग की तरफ से लोगों से अपील की जा रही है कि वे जल्द से जल्द बकाया बिल का भुगतान करें, अन्यथा उनके पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे. इसके अलावा, सरकार ने जलकर वसूली के लिए जनप्रतिनिधि और जल सईया को भी नियुक्त किया है. जल सईया का कहना है कि कई लोग 7 वर्षों का बकाया बिल एक साथ देने में असमर्थ हैं और इस संबंध में किस्तों में भुगतान करने की मांग की जा रही है.