जमशेदपुर।
परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह गाढ़ीवान पट्टी में गुरुवार को एक 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत युवक का नाम सुमित कालिंदी है. बताया जाता है कि पत्नी के द्वारा 500 रुपया नहीं दिए जाने को लेकर दोनों पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जिस वजह से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. सुमित ने बांस के सहारे फांसी लगाई. वहीं सूचना पाकर परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.