- प्रदेश प्रभारी, अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता करेंगे रैली को संबोधित
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के होटल गंगा रिजेंसी में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली की तैयारियों की जानकारी दी गई. जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे और प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि यह रैली 25 मई 2025 को साकची में अपराह्न 3 बजे से आयोजित की जाएगी. रैली में प्रदेश प्रभारी के. राजू, सह प्रभारी सिरीबेला प्रसाद, सांसद गुरमीत सिंह सप्पल, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मंत्री राधाकृष्णन किशोर, विधायक राजेश कच्छप, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व सांसद राज्यसभा प्रदीप कुमार बलमुचू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंड, मंडल, पंचायत और वार्ड क्षेत्रों के कांग्रेस नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता, आम जनता एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि रैली में भाग लेंगे. रैली का उद्देश्य भाजपा के संविधान पर कथित हमलों के खिलाफ जागरूकता फैलाना है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : लखारी और बोडो में पानी की समस्या को लेकर भाजपा नेता ने नगर निगम से लगाई गुहार
प्रेस वार्ता में बताया गया कि रैली की जानकारी प्रचारित करने के लिए प्रखंड एवं मंडल स्तर पर बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगाए जा रहे हैं. पदाधिकारी घर-घर संपर्क अभियान चलाकर आमंत्रण दे रहे हैं. हर समाज के प्रतिनिधियों के साथ सामाजिक संगठनों को भी रैली में शामिल किया जाएगा. संगठन विभाग के पदाधिकारियों को रैली की सफलता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, एल बी सिंह, राकेश साहू, राजेश चौधरी, विनोद यादव, प्रमोद मिश्र, संगीता ओझा और हरिहर प्रसाद भी मौजूद थे.