- भूमि पूजन के साथ हुई भव्य आयोजन की तैयारियों की शुरुआत, 21 जुलाई को ट्रांसपोर्ट मैदान एग्रिको में होगा आयोजन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
श्रावण मास की दूसरी सोमवारी को लेकर श्री नीलकंठ महादेव संघ ने एक बार फिर शिवभक्तों के लिए एक भव्य आयोजन की तैयारी कर ली है. गुरुवार को ट्रांसपोर्ट मैदान, एग्रिको में भूमि पूजन के साथ इस वर्ष के नौवें भजन संध्या और महा भंडारा आयोजन की तैयारियों का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर संघ के सभी सदस्य एकत्र हुए और पूजा-पाठ कर कार्यक्रम की सफलता की कामना की. पूजा विधिवत पंडित विकास पांडेय के द्वारा संपन्न कराई गई, जिसमें अरविंद कुमार ने मुख्य यजमान के रूप में पूजा की. इस बार आयोजन स्थल को ओल्ड बाराद्वारी मैदान, साकची से स्थानांतरित कर ट्रांसपोर्ट मैदान, एग्रिको लाया गया है ताकि बढ़ती भीड़ और शिवभक्तों की सुविधा को बेहतर बनाया जा सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधि-विधान के साथ मनाई गई 25वीं रामार्चा पूजा, शुक्रवार को होगा रुद्राभिषेक और महाप्रसाद वितरण
भूमि पूजन से सजी शुरुआत, ट्रांसपोर्ट मैदान में बनेगा आस्था का केंद्र
संघ के सदस्यों ने बताया कि 21 जुलाई को होने वाले इस भजन संध्या की विशेषता है मुंबई के प्रसिद्ध गायक रितेश पांडेय और बिहार की गायिका सिद्धि पाठक की प्रस्तुति. ये दोनों कलाकार अपनी भक्तिमय प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में झुमाने का कार्य करेंगे. इसके अलावा विशाल महा भंडारे की भी व्यवस्था की गई है, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा. आयोजन को लेकर भव्य पंडाल, बैठने की विशेष व्यवस्था, लाइटिंग, सुरक्षा, चिकित्सा सहायता सहित सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं. संघ के सदस्य दिन-रात इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : Giridih : जमुआ में सरकारी तालाब योजना में अनियमितता का आरोप, भाकपा माले ने उपायुक्त को सौंपा आवेदन
भजन संध्या में भक्ति का संगम, भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ने की उम्मीद
भूमि पूजन के अवसर पर पंकज साव, बालकृष्ण, जितेंद्र, रणवीर मंडल, मुनीम, अजीत, मंजीत, विकास, रवि, रंजीत, राजभुवन, राजू, मनोज, विशाल, बापी, सोनू, संतोष, पवन, अमित, दिलीप, बिट्टू सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे. इस आयोजन को लेकर शहरवासियों और शिवभक्तों में खासा उत्साह है. भजन संध्या और भंडारा सिर्फ एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, सांस्कृतिक भक्ति और सेवा भावना का प्रतीक बनता जा रहा है. संघ ने जानकारी दी कि विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा और समय सारणी शीघ्र ही साझा की जाएगी, जिससे श्रद्धालु समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर सकें.


