- श्रीमद भागवद एवं श्री राम कथा के साथ होगा भव्य अनुष्ठान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के ईस्ट प्लांट बस्ती में आगामी 29 मार्च से नौ कुण्डीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इस महायज्ञ में श्रीमद भागवद गीता और श्री राम कथा का आयोजन भी किया जाएगा. आयोजन समिति के द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई है कि 10 मार्च को ध्वजारोहण किया जाएगा, जिसके बाद 29 मार्च से अनुष्ठान का शुभारंभ होगा. महायज्ञ का समापन 5 अप्रैल को भंडारे के साथ होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बर्मामाइंस गुरुद्वारा कमेटी ने ज्योति सिंह मठारू को किया सम्मानित
इस विशेष अनुष्ठान में बनारस से आए तपोमूर्ति तृडंडीस्वनी संत सुन्दर राज सहित अन्य संतों द्वारा कथा वाचन किया जाएगा. आयोजन समिति ने बताया कि यह अनुष्ठान जगत कल्याण के उद्देश्य से किया जा रहा है, और यह आयोजन हर वर्ष जारी रहेगा. महायज्ञ के आयोजन से पूरे क्षेत्र में धार्मिक और आध्यात्मिक उन्नति की आशा जताई जा रही है, जिससे श्रद्धालु और भक्तगण आस्था के साथ जुड़ेंगे.