• बैठक में यात्रा की तैयारियों पर चर्चा, 28 जुलाई को होगा रूद्राभिषेक कार्यक्रम
  • अली राजा को यूनियन ने किया सम्मानित, नई जिम्मेदारी पर दी शुभकामनाएं

फतेह लाइव, रिपोर्टर

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की एक बैठक यूनियन कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें 13 जुलाई को बाबाधाम यात्रा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया, जबकि विषय प्रवेश महामंत्री आरके सिंह ने कराया. तय किया गया कि यूनियन का जत्था सुबह 7 बजे टेल्को लेबर ब्यूरो स्थित यूनियन कार्यालय से देवघर के लिए रवाना होगा. यात्रा को सुलभ, सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए यूनियन सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए गए. इसके अलावा, यह भी तय हुआ कि यात्रा से लौटने के बाद 28 जुलाई को यूनियन परिसर में भव्य रूद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए अलग से बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में एच एस सैनी, अनिल शर्मा सहित कई पदाधिकारी, कमेटी सदस्य और टाटा फ्रेंड्स क्लब के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की नि:शुल्क कांवर यात्रा के पोस्टर का रंकणी मंदिर में हुआ विमोचन

बाबाधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर यूनियन ने कसी कमर

बैठक के दौरान यूनियन के कमेटी मेंबर अली राजा को सम्मानित भी किया गया. उन्हें राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के बिष्टुपुर मंडल का अध्यक्ष दोबारा मनोनीत किए जाने पर यूनियन महामंत्री आरके सिंह ने शॉल भेंटकर सम्मानित किया. इस अवसर पर यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल शर्मा, एच एस सैनी समेत अन्य सभी ऑफिस बेयरर और सदस्य उपस्थित थे. इस सम्मान समारोह ने बैठक को और भी विशेष बना दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version