150 एचपी का एक मोटर चालू, दूसरा दो दिनों में हो जाएगा चालू

350 एचपी का मोटर भी सोमवार की शाम तक काम करना शुरु कर देगा

फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के जवाहर नगर, रोड नंबर 15, मानगो में स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में 150 हॉर्स पावर का एक पंप गत बुधवार को चालू गया है। दूसरा 150 हॉर्स पावर का मोटर पंप आने वाले रविवार की शाम तक चालू हो जाएगा। उसकी फिटिंग चल रही है। 350 हॉर्स पावर का मोटर पंप जो इंटकवेल में लगाया जा रहा है, वह सोमवार की शाम तक चालू हो जाएगा। यह जानकारी विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने अधिकारियों से बात करने के बाद दी।

यहां जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि मानगो में पेयजल संकट को दूर करने के लिए विधायक सरयू राय ने काफी मेहनत की। वह स्थानीय अधिकारियों से लेकर प्रमुख सचिव तक से मिले। विधानसभा में भी वह लगातार सवाल उठाते रहे। इसी का परिणाम है कि मानगो में एक पंप चालू गया, दूसरा दो दिनों में चालू हो जाएगा और तीसरा मोटर पंप तीसरे दिन चालू हो जाएगा। माना जा रहा है कि मानगो वासियों की पानी की समस्या बहुत हद तक दूर हो जाएगी।

शुक्रवार को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मोटर पंप लगाने के मौके पर बाला परसाद राजू सिंह, राजेश श्रीवास्तव, आजाद सिंह, वैभव सिंह, वीरू सिंह, प्रेम मिश्र और मंटू प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version