• पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन ने बांग्लादेशी घुसपैठियों और धर्मांतरण के खिलाफ आगामी अभियान की जानकारी दी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के नेतृत्व में संथाल परगना में आदिवासी अस्मिता बचाने के लिए शुरू किया गया अभियान अगले महीने अप्रैल में कोल्हान क्षेत्र में भी शुरू होगा. यह अभियान बांग्लादेशी घुसपैठियों और धर्मांतरण के खिलाफ है, जो आदिवासी समाज के अस्तित्व को संकट में डाल रहे हैं. चम्पाई सोरेन ने कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों से आए आदिवासी समाज के मानकी-मुंडाओं के साथ बैठक कर इस अभियान की विस्तार से जानकारी दी और बांग्लादेशी घुसपैठियों तथा धर्मांतरण से उत्पन्न चुनौतियों पर चर्चा की.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर महाविद्यालय में आयोजित हुआ कवयित्री सम्मेलन

पूर्व सीएम ने कहा कि झारखंड का आदिवासी समाज आज दोतरफा चुनौतियों का सामना कर रहा है. एक ओर बांग्लादेशी घुसपैठिए भूमिपुत्रों की जमीनों पर कब्ज़ा कर रहे हैं और हमारी बेटियों से शादी कर सामाजिक ताने-बाने को नष्ट कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर धर्मांतरण के कारण आदिवासी समाज का अस्तित्व खतरे में आ चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि धर्मांतरण करने वाले और दूसरे धर्म में विवाह करने वाले लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version