फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू की रहने वाली कई महिलाएं रविवार को थाना पहुंचीं. महिलाओं ने बताया कि महिलाओं का आरोप है कि दाईगुट्टू के रहने वाले गोपाल साव ने उनके साथ ठगी की है. कई महिला ओं का लगभग लाख रुपया ठग लिया है. किसी ने 8 लाख रुपए दिए हैं तो किसी ने 20 लाख रुपए.

महिलाओं का कहना है कि उन्होंने मामले की शिकायत मानगो थाने में कर दी है, लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. महिलाओं का कहना है कि पुलिस गोपाल साहू को थाने बुलाए और सभी का पैसा दिलाए.

महिलाओं का कहना है कि गोपाल साव ने वादा किया था कि वह जिसका भी पैसा ले रहे हैं. इसको कारोबार में लगाएंगे और सभी महिलाओं को मुनाफा देंगे, लेकिन, मुनाफा देने की बात तो दूर अब वह पैसा भी नहीं वापस कर रहे हैं.

उधर गोपाल साव का कहना है कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं. इधर शिकायत होने पर फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

एमजीएम में लड़की बाजी को लेकर फायरिंग

एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा के रहने वाले गुलशन कुमार ने नंदन पंड़ित, राहुल बल्ले और एक अज्ञात खिलाफ जान मारने की नीयत से फायरिंग करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए एमजीएम थाना में कैस दर्ज कराया है. पुलिस को बताया कि 21 मार्च की शाम को वह अपने घर के पास था. आरोपित आए मारपीट की, पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी.

वह बाल-बाल बच गया. गोली उसके घर की गेट पर लगी. इसके बाद बाइक से भाग निकले. फायरिंग करने वाले दो युवकों वह पहचानता है.

पुलिस के अनुसार फायरिंग की घटना लड़की को लेकर हुई है. मामले की सत्यता क्या है आरोपियों की गिरफ्तारी से पता चलेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version