फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रंभा कॉलेज, गीतिलता के बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के द्वारा आज “विजन ऑफ इंटरप्रेनयोर डेवलपमेंट” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के आरम्भ में सचिव गौरव बचन ने भारत की मजबूत होती अर्थव्यवस्था में इंटरप्रेनयोरशिप के महत्व को बताया। कार्यशाला का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल कुमारी ने किया। पीपीटी के माध्यम से छात्र राजदीप ने इंटरप्रेनयोरशिप और अनुपम कुमार पांडे ने मार्केटिंग विषय पर विस्तार से बताया। राजदीप ने कहा कि इंटरप्रेनयोरशिप की सफलता सोच की दूरदर्शिता और जोखिम लेने के हौसले पर निर्भर करता है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : आखिरकार जुस्को प्रबंधन ने जुगसलाई पावर हाउस गेट के सामने बनाए गए स्पीड ब्रेकरों को हटाना शुरू कर दिया, दिन में काम होने से लगा लंबा जाम, रेंगते रहे वाहन

अनुपम कुमार पांडे ने मार्केटिंग विषय और इसकी रणनीति और कारगर फार्मूले के बारे में उदाहरण के साथ बहुत ही रोचक तरीके से बताया। धन्यवाद ज्ञापन और फीडबैक देते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सुमनलता ने कहा कि तकनीकी रूप से विद्यार्थियों का सक्षम होना व्यक्तित्व विकास के लिए जरूरी है।प्रिंसिपल डॉक्टर कल्याणी कबीर ने बीबीए विभाग के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि अपने कम्फर्ट जोन से निकलना जरूरी है तभी हम जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं। इस कार्यशाला में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सतीश चंद्र, डॉक्टर दिनेश यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति गौरा, विवेक कुमार, आशीष , लेक्चरर रश्मि लुगून,जय पांडा, अमृता सुरेन, मंजू गगराई उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version