एक्सएलआरआइ के 69 वें दीक्षांत समारोह में 595 विद्यार्थियों को मिला सर्टिफिकेट

संजीव पुरी को मिला सर जहांगीर घांदी मेडल फॉर इंडस्ट्रियल एंड सोशल पीस अवार्ड

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

शनिवार को एक्सएलआरआइ के 69वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा स्टील के सीइओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन उपस्थित थे. इस दौरान संस्थान के कुल 595 विद्यार्थियों के साथ ही इसके तीन प्रोफेसरों एवं 14 प्रशासनिक कर्मचारियों को 15 वर्षों की सेवा के लिए ‘लॉन्ग सर्विस मेडल’ से सम्मानित किया गया.

दीक्षांत समारोह के दौरान आइटीसी के चेयरमैन सह एमडी संजीव पुरी को प्रतिष्ठित सर जहांगीर घांदी मेडल फॉर इंडस्ट्रियल एंड सोशल पीस अवार्ड से भी नवाज़ा गया. इस महत्वपूर्ण अवसर पर 595 छात्रों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में डिग्री प्राप्त की, जिससे यह आयोजन शैक्षणिक उत्कृष्टता, नेतृत्व और सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक बन गया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया.

इस दौरान एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर डॉ. (फादर) सेबेस्टियन जॉर्ज, एस.जे., डीन एकेडमिक्स डॉ. संजय के. पात्रो, डीन , डीन एडमिन एंड फाइनांस डॉ. (फादर) डोनाल्ड डी’सिल्वा, एस.जे. समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

दीक्षांत समारोह 2025 में किस केटेगरी में कितने विद्यार्थियों को दिया गया डिग्री

• ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एचआरएम) : 184
• बिजनेस मैनेजमेंट (बीएम) : 226
• लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट (एलएससीएम): 15
• जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम (जीएमपी ): 115
• पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप & वेंचर क्रिएशन (पीजीपी-आइइवी ) : 43
• फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (एफपीएम): 12

विभिन्न पाठ्यक्रमों के शीर्ष छात्र निम्नलिखित रहे:

• एचआरएम;
• प्रथम स्थान: पीयूष राय
• द्वितीय स्थान: करण चौहान
• तृतीय स्थान: लक्ष्य अरोड़ा
• बीएम;
• प्रथम स्थान: शिवांश तोटला
• द्वितीय स्थान: अदिति गुप्ता
• तृतीय स्थान: आराध्या कुलश्रेष्ठ
• एलएससीएम;
• प्रथम स्थान: अनुभव कुमार
• द्वितीय स्थान: एलन थॉमस कट्टाकयम
• जीएमपी ;
• प्रथम स्थान: प्रणव वर्मा
• द्वितीय स्थान: अजय बजाज
• तृतीय स्थान: सुगंधा ओम प्रकाश सिंह

पिछले तीन दशकों से आइटीसी का मुख्य मानव संसाधन अधिकारी ( सीएचआरओ ) एक्सएलआरआइ से ही रहा: संजीव पुरी

अपने उद्बोधन में संजीव पुरी ने छात्रों और संकाय सदस्यों को बधाई दी. उन्होंने भारत में विकास और नवाचार की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को अपने जुनून को आगे बढ़ाने और समाज में सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित किया.

पुरी ने टाटा समूह की समाज के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि सफलता केवल व्यावसायिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि इससे समाज में सकारात्मक बदलाव भी आना चाहिए. उन्होंने आईटीसी की विकास रणनीति पर चर्चा करते हुए बताया कि कंपनी अपनी संस्थागत क्षमताओं, डिजिटल परिवर्तन और विकेंद्रीकृत नेतृत्व का लाभ उठाकर आगे बढ़ रही है.

उन्होंने छात्रों को निरंतर सुधार, सशक्तिकरण और स्पष्ट लक्ष्यों की महत्ता समझाते हुए कहा कि वर्तमान व्यावसायिक परिदृश्य में सफलता के लिए आत्मनिर्भरता और नवीन दृष्टिकोण आवश्यक हैं. उनके संबोधन ने छात्रों को अपने करियर में प्रभावशाली नेतृत्व और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. नैतिक नेतृत्व, नवाचार और सतत विकास के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने भारत में अपार संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से कहा कि वे अपनी रुचि के क्षेत्र में आगे बढ़ें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करें.

उन्होंने आईटीसी की विकास रणनीति साझा की, जिसमें संस्थागत क्षमताओं का उपयोग, डिजिटल परिवर्तन और वितरित नेतृत्व (डिस्ट्रिब्यूटेड लीडरशिप ) पर जोर दिया . साथ ही, उन्होंने बताया कि पिछले तीन दशकों से आईटीसी का मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (सीएचआरओ) एक्सएलआरआई से ही रहा है.

वैश्विक सहयोग एवं संस्थागत भागीदारी

एक्सएलआरआई अपने वैश्विक दृष्टिकोण को मजबूत करने के लिए प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ सहयोग जारी रखे हुए है. प्रमुख साझेदार संस्थान हैं:
• आइएइ बोर्डो बिजनेस स्कूल, फ्रांस
• आइएइ पेरिस सोरबोन बिजनेस स्कूल, फ्रांस
• रटगर्स यूनिवर्सिटी, यूएसए
• द जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी, यूएसए
• यूएससी मार्शल स्कूल ऑफ बिजनेस, यूएसए

एक्सएलआरआइ के पूर्व छात्रों की विशेष उपलब्धियां

एक्सएलआरआई के पूर्व छात्र विभिन्न वैश्विक संगठनों में प्रभावशाली भूमिका निभा रहे हैं. कुछ प्रमुख उपलब्धियां इस प्रकार हैं:
• राधिका तोमर (एचआरएम 2006): एचआर डायरेक्टर, भारत एवं दक्षिण-पूर्व एशिया, बैकार्डी
• संतोष टी. के.: टैलेंट एक्विजिशन डायरेक्टर, डेल टेक्नोलॉजीज (फोर्ब्स इंडियाज टॉप 30 टैलेंट लीडर्स में शामिल)
• विक्रम मिश्री (पीजीडीबीएम 1986): भारत के विदेश सचिव
• गुंजन अग्रवाल (2000 बैच): चीफ पीपल ऑफिसर, काँग आइएनसी
• संचयन पॉल (1998 बैच): चीफ पीपल ऑफिसर, नेटवर्क 18
• मीनाक्षी प्रियम: सीएचआरओ, महिंद्रा ग्रुप (ऑटोमोटिव डिवीजन)
• डॉ. पायल कुमार (एफपीएम 2017): प्रोफेशनल डेवलपमेंट वर्कशॉप चेयर, एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट्स ऑफ एमएसआर डिवीजन
(2025)

*नेतृत्व का अर्थ केवल सफलता पा लेना नहीं, समाज में सार्थक प्रभाव भी छोड़े : टीवी नरेंद्रन*

टी. वी. नरेंद्रन, चेयरमैन, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, एक्सएलआरआई ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा:
“जैसे ही आप करियर की ओर कदम बढ़ा रहे हैं, याद रखें कि नेतृत्व का अर्थ केवल सफलता प्राप्त करना नहीं, बल्कि समाज में सार्थक प्रभाव छोड़ना भी है. एक्सएलआरआई ने आपको ईमानदारी, नवाचार और सतविकास के सिद्धांतों के साथ नेतृत्व करने के लिए तैयार किया है.”

*सात दशकों से अधिक समय से एक्सएलआरआइ रिस्पांसिबल लीडर तैयार कर रहा : डायरेक्टर*

डॉ. (फादर) सेबेस्टियन जॉर्ज, एस.जे., निदेशक, एक्सएलआरआई ने कहा:

“सात दशकों से अधिक समय से, एक्सएलआरआई ऐसे नेता तैयार कर रहा है जो उत्कृष्टता के साथ सामाजिक उत्थान में योगदान दें. यहाँ प्राप्त शिक्षा केवल व्यावसायिक सफलता तक सीमित नहीं है, बल्कि एक अधिक न्यायसंगत और सतत दुनिया के निर्माण का माध्यम भी है.”

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version