फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर से सटे कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत तमोलिया में सोमवार सुबह एक व्यक्ति ने विवाद के बाद पत्नी और पांच साल के बेटे कि हत्या कर दी.

जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब 5:00 बजे की है. हत्या के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था और दोनों शराब के आदी थे.

मृतकों की पहचान 35 वर्षीय पार्वती मुंडा और उनके पांच वर्षीय बेटे गणेश मुंडा के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही कपाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक परिवार मूल रूप से रड़गांव के रंगगांव का रहने वाला था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version