- हाई टेंशन तार से टकराने के कारण हुआ हादसा
फतेह लाइव, रिपोर्टर


यशोदा नगर शारदा राम बजरंग अखाड़ा कमिटी के विसर्जन जुलूस के दौरान एक गंभीर हादसा हुआ, जिसमें 5 लोग घायल हो गए. यह घटना तब घटी जब जुलूस में शामिल झांकी का झंडा हाई टेंशन तार में फंस गया, जिससे बिजली का झटका लगने से लोग घायल हो गए. घायल लोगों में संजय कुमार सिंह की हालत गंभीर है, उन्हें तुरंत टाटा मुख्य अस्पताल भेजा गया है, जबकि अन्य चार लोगों का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : Hatia : रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) प्रशिक्षण सत्र का सफल आयोजन
हादसे के बाद अस्पताल में बढ़ी पुलिस और प्रशासनिक तैनाती
घायलों में विजय कुमार दे, विजय कुमार, शमी कुमार प्रसाद, संजय कुमार सिंह और प्रदीप वर्मा शामिल हैं. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई, और जुलूस में शामिल लोगों ने तुरंत घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आगे की जांच शुरू की है. अधिकारियों ने हाई टेंशन तारों के पास जुलूस के मार्ग की सुरक्षा पर ध्यान देने की बात कही है.