फतेह लाइव, रिपोर्टर.


टेल्को क्षेत्र के जेम्को आजाद बस्ती गुरुद्वारा साहिब में शुक्रवार 8 तारीख से समूह साथ संगत की ओर से अखंड पाठ साहिब की आरंभता हुई थी. उसके उपरांत रविवार को अखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत कीर्तन दरबार गुरुद्वारा साहिब में सजाया गया. भाई तरनवीर सिंह जी ने संगत को अपने कीर्तन विचारों के साथ निहाल किया.
हर साल की तरह इस साल भी नौजवान सभा आजाद बस्ती जेम्को की ओर से बड़ी श्रद्धा भावना से बाबा दीप सिंह जी का शहीदी दिवस मनाया गया था. सरदूल सिंह ने प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी और बढ़-कर कर हिस्सा दिया था. प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए उन्हें आज गुरुद्वारा साहिब में सम्मानित किया गया तथा उनका धन्यवाद किया गया. उसके उपरांत अरदास हुई और गुरु का अटूट लंगर वितरण हुआ. मौके पर जोरावर सिंह, करनदीप सिंह, शरणजीत, बलविंदर, राजेंद्र, सरदूल और अन्य उपस्थित थे.
यह भी हुए सम्मानित
निरंजन सिंह, चरणजीत सिंह, जगविंदर सिंह (हेड ग्रंथि), सरजीत सिंह व बलविंदर सिंह