फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में नए साल के जश्न को सुरक्षित बनाने के लिए देर रात तक एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान की निगरानी खुद पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल ने की। उनके साथ सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
एसएसपी ने सीएसआर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों से शहर की गतिविधियों पर नजर रखी। इसके बाद उन्होंने विभिन्न चेकपोस्टों पर पहुंचकर वाहनों की जांच प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
चेकपोस्ट पर बैरिकेडिंग कर हर गुजरने वाले वाहन की सघन जांच की गई।
अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए कि यातायात नियमों का पालन न करने वालों और नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें।
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि यह विशेष अभियान शहर की सड़कों को सुरक्षित रखने और दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से चलाया गया। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे जिम्मेदारी से वाहन चलाएं और शांतिपूर्ण तरीके से नए साल का स्वागत करें।