फतेह लाइव, रिपोर्टर.
एमजीएम थाना अंतर्गत बाघुड़िया पंचायत के बनामघुटू गांव के घोटीडूबा टोला निवासी सोमराय मुर्मू (20) को गालूडीह पुलिस ने शनिवार को एक महिला से छेड़खानी और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शुक्रवार शाम करीब चार बजे पीड़ित महिला गांव के पास स्थित नदी से नहाकर घर लौट रही थी. इसी दौरान, जंगल के पास सोमराय मुर्मू ने कथित तौर पर महिला के साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भाग रहे युवक को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने आरोपी को रात करीब 10 बजे तक रस्सी से बांधकर गांव में रखा और फिर गालूडीह पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को थाना लाने का निर्देश दिया, जिसके बाद ग्रामीण उसे लेकर गालूडीह थाना पहुंचे. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया. पूछताछ और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद शनिवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जनता का जनादेश स्वीकार है, जनता की सेवा में जुटे रहेंगे – सहिस