फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड के जमशेदपुर में एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी मेन रोड पर 29 दिसंबर 2024 की शाम पिकनिक से लौट रहे एक परिवार के साथ शर्मनाक वारदात हुई. इनोवा कार में सवार युवकों ने परिवार के ऑटो को तेज रफ्तार में ओवरटेक कर बीच सड़क पर रोक दिया. इसके बाद उन्होंने ऑटो में सवार महिलाओं और बच्चों के साथ बदसलूकी और छेड़खानी शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : बेटी के जन्म पर महिला को घर से निकाला, जान से मारने की कोशिश
विरोध करने पर महिलाओं की पिटाई
जब परिवार की महिलाओं ने इस शर्मनाक हरकत का विरोध किया तो युवकों ने बीच सड़क पर ही उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी. करीब 15 मिनट तक यह पूरा मामला चलता रहा. महिलाएं और बच्चे दहशत में चीखते रहे, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : बाबा साहब पर टिप्पणी के लिए माफी मांगें गृह मंत्री – फॉरवर्ड ब्लॉक!
पुलिस ने की कार्रवाई
इस बीच, मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और दोनों वाहनों (ऑटो और इनोवा) को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस उनके पहचान पत्र और गाड़ी की डिटेल्स के आधार पर छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : उपायुक्त की अध्यक्षता में PC & PNDT ACT को लेकर बैठक आयोजित
सामाजिक आक्रोश
इस घटना के बाद इलाके के लोगों में गुस्सा और आक्रोश है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार सड़क पर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा कब सुनिश्चित होगी? जमशेदपुर जैसे शहर में इस तरह की बढ़ती घटनाएं पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन रही हैं.