फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के लुहाबासा पंचायत अंतर्गत ताता पत्थर चौक पर “युवा शक्ति संगठन” के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन उत्साह और सामाजिक एकता के माहौल में रविवार को किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई, जहां उपस्थित सभी लोगों ने शहीद के आदर्शों पर चलने और समाजसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया.
इसके बाद पंचायत समिति सदस्य संजय महतो, पंचायत की मुखिया सेमल मुर्मू के पति उमाकांत मुर्मू एवं समाजसेवी व युवा उद्यमी दमनप्रीत सिंह ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने बताया कि गोविंदपुर से पिपला चाँदनी चौक तक बनी नई सड़क पर लोग मृत पशु एवं कचरा फेंकते थे, जिससे न केवल ग्रामीण सौंदर्य बिगड़ रहा था बल्कि खेती-किसानी को भी नुकसान पहुंच रहा था. अब संगठन के सभी साथी मिलकर पंचायत को स्वच्छ, सुरक्षित और संवेदनशील बनाने का कार्य करेंगे.
संगठन का ये होगा मुख्य उद्देश्य —
गाँव को स्वच्छ और हराभरा रखना.
ज़रूरतमंद एवं गरीब लोगों की हर संभव मदद करना.
युवाओं को नशे से दूर कर खेल-कूद और समाज निर्माण की ओर प्रेरित करना.
युवा शक्ति संगठन के सदस्यों का कहना है कि यह कार्यालय केवल एक भवन नहीं, बल्कि युवाओं के एकजुट प्रयासों और सकारात्मक सोच का प्रतीक है. संगठन समाज में एक अच्छा संदेश फैलाने और हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का प्रयास करेगा. उद्घाटन समारोह में कृष्ण महतो, भास्कर महतो, जितेन लोहर, भगवान महतो सहित कई गणमान्य लोग और ग्रामीण उपस्थित रहे.

