फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन संस्थान द्वारा तुलसी जयंती समारोह के अन्तर्गत 14 जुलाई को सम्पन्न हुए कक्षा 1 से 3 तथा 4 से 6 तक के विद्यार्थियों के लिये दो वर्गो में श्री हनुमान रुप सज्जा प्रतियोगिता का रिजल्ट गुरुवार को घोषित किया गया. इस प्रतियोगिता में नगर के 27 विद्यालयों के कुल 232 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. संस्थान द्वारा इन प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित किया गया. रिजल्ट के बाद बच्चों में उत्साह बना हुआ था.

यह भी पढ़े : Aismjwa : अमित दत्ता होंगे राष्ट्रीय महासचिव के पीआरओ,रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे

रिजल्ट पर एक नजर

🔶 वर्ग – A ( कक्षा 1 से 3 )

1) प्रथम — युवांश कुमार, कक्षा – 3 A
एस. डी. एस. एम. सिदगोड़ा

2) द्वितीय — शान शौर्य, कक्षा – 3 A
आर. वी. एस. , डिमना

3) द्वितीय — अंश दूबे, कक्षा – 2 C
ए. आई. डब्ल्यू. सी.

4) तृतीय — अनमोल दूबे, कक्षा – 2A
सेंट जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल, खासमहल

6) तृतीय — वेदांत मिश्रा , कक्षा – 1 A
डी. वी. एम. एस.

7) तृतीय — रुद्राभिषेक पाण्डेय, कक्षा -3
विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, टेल्को

8) प्रोत्साहन — विकास घोष, कक्षा – 3 A
गम्हरिया इंग्लिश स्कूल

9) प्रोत्साहन — हर्षित लाल, कक्षा – 1 E
डी. ए. वी., बिष्टुपुर

10) प्रोत्साहन — बाॅबी सिंह,
एस. डी. एस. एम.

11) प्रोत्साहन — कौशतुभ आचार्जी, कक्षा – 3 D
आर. वी. एस . एकेडमी

🔶 वर्ग – B ( कक्षा – 4 से 6 )

1) प्रथम – मांशु लोहार
मध्य विद्यालय, लक्ष्मीनगर, टेल्को

2) द्वितीय – कृष्ण कुमार, कक्षा -6 D
हिल टाॅप स्कूल, टेल्को

3) द्वितीय – भावेश सिन्हा, कक्षा – 6 A
डी. बी. एम. एस., कदमा

4) तृतीय – अर्पण साहु, कक्षा – 5 C
शिक्षा निकेतन, टेल्को

5) प्रोत्साहन – उज्ज्वल दत्ता, कक्षा – 6 C
के. पी. एस. , कदमा

6) प्रोत्साहन – मोहित कुमार सेन, कक्षा – 4 B
चिन्मय विद्यालय, बिष्टुपुर

7) प्रोत्साहन – रणवीर यादव, कक्षा – 5 B
सेंट जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल, खासमहल

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version