- पूरे राज्य में पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से लोगों को मिली राहत
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बुधवार को पूरे राज्य में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कड़ी में पूर्वी सिंहभूम जिले के बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में दक्षिणी छोटानागपुर के जोनल आईजी अखिलेश झा, एसएसपी कौशल किशोर सहित जिले के तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. इस शिविर में अधिकतर शिकायतें जमीन विवाद से संबंधित आईं, जिन्हें संबंधित विभागों को सौंप दिया गया. आईजी अखिलेश झा ने बताया कि पुलिस से संबंधित मामलों का नियमसम्मत समाधान किया जा रहा है और सभी मामलों को उचित विभागों को हस्तांतरित किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साइबर ठगों ने बिरसानगर के दो व्यक्तियों को बनाया शिकार, 4 लाख 20 हजार खाते से हुए गायब
कार्यक्रम में अधिकारी रहे उपस्थिति, किया समाधान का प्रयास
साथ ही, सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित एसिया सभागार में भी जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कांड्रा, गम्हरिया, आदित्यपुर, आरआईटी और राजनगर थाना क्षेत्र के लोग शामिल हुए. एसपी मुकेश कुमार लुणायत, एसडीओ निवेदिता नियति, एसडीपीओ समीर कुमार संवैया, सीओ कुमार अरविंद बेदिया सहित जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस शिविर में मौजूद थे. अधिकारी लोगों की शिकायतें सुनते हुए संबंधित विभाग और थानों को समाधान के लिए निर्देशित कर रहे थे. इस बार जिलें को चार जोन में बांटा गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस शिविर का लाभ उठा सकें.
इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara : प्रधान निशान सिंह ने टीम साथ एसडीएम कोर्ट में लगाई हाजरी, मंटू गुट ने अभी नहीं किया है पालन, अगली पेशी 17 को
लंबित मामलों का समाधान और जनता से जुड़ी पहल
इस आयोजन में भी ज्यादातर शिकायतें जमीन विवाद से संबंधित आईं, जिन्हें संबंधित विभागों को सौंपा गया. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि इस तरह के शिविरों से लंबित मामलों के निपटारे में मदद मिलती है और पुलिस एवं जनता के बीच संबंध मजबूत होते हैं. उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान कई लोगों को खोए हुए मोबाइल वापस लौटाए गए और कई तरह के सुझाव भी मिले, जिन पर संबंधित थानों और विभागों को अमल करने के लिए निर्देशित किया गया.