फतेह लाइव, रिपोर्टर
डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर तीन दिव्यांगों को उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र उनके घरों तक पहुंचाए गए. प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले दिव्यांगों में शकुंतला पात्रो (पति जगेश्वर पात्रो), वृष्टि पान (पिता मनोज पान पोड़ाभूमरी), और सरिता सोरेन (पिता लच्छू राम सोरेन भुजुडीह) शामिल हैं. इन दिव्यांगों के प्रमाण पत्र सिविल सर्जन कार्यालय जमशेदपुर से प्राप्त किए गए और पीएलवी चयन कुमार मंडल एवं छाकु माझी द्वारा उनके घरों तक पहुंचाए गए. इन तीनों दिव्यांगों के प्रमाण पत्र मार्च माह में लीगल एड क्लिनिक पोटका के माध्यम से प्राप्त किए गए थे. इस दौरान इनकी शारीरिक और मानसिक जांच भी की गई थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सीतारामडेरा में ई-काम लॉजिस्टिक कंपनी के डिलिवरीमैन ने की धोखाधड़ी, शिकायत पर पुलिस ने शुरू की तलाश
दिव्यांगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा
लीगल एड क्लिनिक पोटका के माध्यम से अन्य दिव्यांग व्यक्तियों और बच्चों को भी प्रमाण पत्र दिलवाने की प्रक्रिया जारी रहेगी. यदि कोई व्यक्ति या बच्चा जिनका अब तक प्रमाण पत्र नहीं बना है, या जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई है, या एकल अभिभावक के बच्चे हैं, तो वे लीगल एड क्लिनिक पोटका से संपर्क कर सकते हैं. इस पहल से दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का उद्देश्य है. मौके पर पीएलवी चयन कुमार मंडल, छाकु माझी और दिव्यांगों के परिजन उपस्थित रहे.